ग्वालियर।ग्वालियर में चोर ने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात एक ज्वेलरी की दुकान में घुस कर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद संचालक दुकान पर पहुंचा। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।संचालक का आरोप है कि पुलिस दो तीन घंटे बाद पहुंची ।
माधौगंज स्थित नयापुरा सिंधी कॉलोनी मेन रोड पर गौरव भारद्वाज की कोमल ज्वेलर्स के नाम से बुधवार गुरुवार रात दरमियान चोरों ने दुकान का शटर काट कर गहने और नकदी ले उड़े।दुकान संचालक गौरव के मुताबिक चोर करीब दो से ढाई लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए हैं। चोरी का पता चलने पर गौरव तुरंत मौके पर पहुंच गए। सुबह पुलिस को खबर कर दी। लेकिन पुलिस नहीं आई। करीब साढ़े तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर जांच करने आई।पुलिस को दुकान में लगे CCTV कैमरे खराब मिले हैं। गली के कॉर्नर पर लगे CCTV कैमरे में दो संदेही दिखे हैं। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।