ग्वालियर।ग्वालियर में नई पल्ली परिषद के चुनाव में सर्वसम्मति से बेसिल विल्सन सचिव, सिरिल तिर्की कोषाध्यक्ष, संजय तिर्की सह-सचिव, फ्रांसिस कुजूर सह- कोषाध्यक्ष एवं जोन प्रतिनिधि चुने गए।सभी सदस्यों को ख्रीस्तीय समुदाय के समक्ष शपथ दिलाई।
धर्मप्रांत के प्रवक्ता एबिल एक्सट्रोस नें बताया कि आज 20 जुलाई रविवार को सेंट पॉल चर्च, मुरार में नई पल्ली परिषद के चुने पदाधिकारियों को ख्रीस्तीय समुदाय के समक्ष शपथ दिलाई। गत दिनों हुए
चुनाव में सर्वसम्मति से बेसिल विल्सन सचिव, सिरिल तिर्की कोषाध्यक्ष, संजय तिर्की सह-सचिव, फ्रांसिस कुजूर सह- कोषाध्यक्ष एवं जोन प्रतिनिधि चुने गए थे। आज मिस्सा के पश्चात् ग्वालियर धर्मप्रान्त के विकार जनरल एवं पल्ली पुरोहित फादर लौरेंस डिसुजा ने सभी सदस्यों को ख्रीस्तीय समुदाय के समक्ष शपथ दिलाई। सदस्यों ने शपथ लेते हुए कहा कि वे पल्ली एवं समाज के सभी कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे। तत्पश्चात सभी ने उनको शुभकामनाएं दी।