दिनेश निकला दानिश ,पुलिस को सौंपा

इंदौर।इंदौर के राजनगर इलाके में बीजेपी नेता के घर पर एक युवक फर्जी नाम से किराए पर रह रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा।स्थानीय लोगों ने युवक पर नशा कराने, अश्लील हरकतें करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

जय भवानी नगर में भाजपा नेत्री कृष्णा यादव के मकान में पिछले चार महीनों से जूना रिसाला का रहने वाला मोहम्मद दानिश खान दिनेश नाम बताकर एक महिला के साथ  रह रहा था और उसके एक बच्चा भी है।स्थानीय रहवासियों की माने तो देर रात उसके घर पर लड़कियां आती थीं, नशा भी होता है।जिससे पूरे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। जब लोगों युवक के हरकतों पर शक हुआ तो  युवक से पूछताछ की।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।तब दिनेश का सही नाम पता चला।फिर फर्जी नाम से किराए पर रह रहे दानिश को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा।