रेड लाइट के रूप में चर्चित इलाके में मारपीट,लाठी डंडे भी चले,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ग्वालियर।ग्वालियर के रेड लाइट एरिया के रूप में चर्चित रेशमपुरा में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों चले।इस झगड़े में महिलाओ ने भी डंडे चलाए।इस मारपीट की घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है।पुलिस ने वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर मामला दर्ज किया है। 

  शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ।जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को ललकारते हुए नजर आ रहा है और फिर दोनों पक्ष आमने सामने आकर आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों तरफ से महिला और पुरुष मारपीट और लाठियां चलने लगे।वीडियो के पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो इसकी जांच शुरू हुई। जांच में यह घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्वालियर का रेड लाइट एरिया रेशमपुरा इलाके की पाई गई है।पुलिस ने वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है। इस  मामले में अमन और राकेश कुमार नाम के दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने रेशमपुरा पहुंची, तो आरोपी घर पर नहीं मिले।