इंदौर।इंदौर के एमटीएच अस्पताल में दो सिर से जुड़े बच्चों का जन्म हुआ है ।इन ट्विन्स सिर वाले बच्चों का जन्म ऑपरेशन द्वारा हुआ है ।नवजात शिशु को अभी एमटीएच कि सीएनसीयू में शिशु रोग विभाग में रखा गया है ।
देवास जिले के हरनगांव के पलासी निवासी 22 वर्षीय , एक महिला को लेबर दर्द के दौरान इमरजेंसी अवस्था में भर्ती किया गया था ।जिसकी प्रेग्नेंसी अत्यंत जटिल थी। ऐसे में सीजीरियन डिलेवरी के लिए गर्भवती महिला का ऑपरेशन डॉ नीलेश दलाल के मार्गदर्शन में एमटीएच हॉस्पिटल की टीम ने किया।तब ट्विन्स सिर वाले बच्चों का खुलासा हुआ।नवजात का वजन 2.8 किलोग्राम है। उसके दो सिर और एक धड़ है। इसे पैरेपैगस डाइसिफैलस ट्विन्स कहा जाता है। शिशु को अभी एमटीएच कि सीएनसीयू में शिशु रोग विभाग में रखा गया है । आश्चर्य की बात यह है कि महिला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भावस्था को पंजीयन के बाद चार बार प्रसव पूर्व जांच कराई थी, फिर भी गर्भावस्था के दौरान किसी प्रकार की असामान्यता का पता नहीं चला सका।
,