नशे में कार प्लेटफार्म पर दौड़ाई,रेलवे कोर्ट ने चालन कर जमानत दी

ग्वालियर।ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में प्लेटफार्म पर कार चलने वाले युवक को रेलवे कोर्ट ने चालानी कार्रवाई कर जमानत देकर छोड़ दिया है।बता दे कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर कार दौड़ने की घटना देर रात 3 बजे की थी।इस दौरान युवक नशे में था।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रात करीब 3 बजे महाराजपुरा स्थित आदित्यपुरम में रहने वाले 34 वर्षीय नितिन राठौर ने नशे में धुत अपनी कार ब्लेंजा नंबर MP07 ZV 8881को लेकर सीधे प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर लेकर पहुंच गया। इस घटना से यात्रियों और स्टेशन स्टाफ में हड़कंप मच गया।हालाकि प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने तुरंत युवक को कार समेत पकड़ लिया। मेडिकल कराने के बाद उसके खिलाफ यात्रियों की जान खतरे में डालने और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार दोपहर को नितिन को रेलवे कोर्ट में पेश किया। जहां रेलवे कोर्ट ने चालानी कार्रवाई कर जमानत देकर छोड़ दिया है।