मन्दसौर।मंदसौर में जनसुनवाई में एक किसान राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज हो कर अपने शरीर पर केले के पत्तो को लपेट कर पहुचा। पीड़ित दलौदा तहसील के लाला खेड़ा में करीब एक वर्ष पूर्व शासकीय जमीन पर निजी धर्मशाला के निर्माण की शिकायत पर सुनवाई नही होने से दुखी है।
मंदसौर में जनसुनवाई में किसान पन्नालाल सेन अलग अंदाज में अपना विरोध दर्ज करते हुए पहुंचे।पन्नालाल सेन ने दलौदा तहसील के लाला खेड़ा में करीब एक वर्ष पूर्व शासकीय जमीन पर निजी धर्मशाला के निर्माण की शिकायत की थी।उस शिकायत को लेकर कई बार चक्कर लगाए लेकिन शिकायत की सुनबाई नही हुई।ऐसे में दुखी पन्नालाल ने शरीर को केले के पत्ते से ढका और शिकायत करने जन सुनवाई में पहुंचे।बता दे कि मंदसौर में इससे पहले भी मंदसौर कलेक्ट्रेट की जादूनवाई में अजीब तरीकों से शिकायत के मामले आए है। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बरखेड़ा देव डूंगरी निवासी मोहनलाल मालवीय ने उनके पट्टे की जमीन पर ग्राम पंचायत सचिव के परिवार द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाकर कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब वे अपनी पगड़ी को जमीन पर रखके कलेक्टर कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गए थे।वही एक शिकायत कर्ता लोट लगाकर भी कलेक्टर के जनसुनवाई में जा चुका है।