दतिया।दतिया के थाना गोदन में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद पावन ने थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या से पहले एएसआई प्रमोद तीन वीडियो बनाकर देर रात बेटे को भेजे थे।इन वीडियो में टीआई अरविंद भदौरिया सहित चार लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगा रहे हैं।एसपी सूरज कुमार वर्मा ने दोपहर बाद अरविंद भदौरिया और आरक्षक रूपनारायण को लाइन अटैच कर दिया।
बम्बनपुरा गांव जिला भिंड के निवासी एएसआई प्रमोद पावस का शव थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में मंगलवार सुबह फंदे पर लटका मिला है।आत्महत्या से पहले एएसआई प्रमोद ने वीडियो में अफसरों और रेत माफियाओं से मानसिक तनाव की बात कही । वीडियो में कह रहे हैं कि उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। पिछले 15 दिनों से थाने से बाहर नहीं जाने दिया गया। टीआई अरविंद भदौरिया, थरेट टीआई अनफासुल हसन, गोदन थाने के ड्राइवर रूपनारायण यादव और रेत व्यवसायी बबलू यादव ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।इस मिले के सेम आने के बाद एसपी सूरज कुमार वर्मा ने दोपहर बाद अरविंद भदौरिया और आरक्षक रूपनारायण को लाइन अटैच कर दिया। प्रदीप शर्मा को गोदन थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है।