ग्वालियर।ग्वालियर के मुरार स्थित जिला अस्पताल में एक युवती को बेहोशी की हालत में तीन युवक ऑटो से लेकर पहुंचे।इलाज के दौरान करीब दो घंटे बाद युवती ने दम तोड़ दिया।इस बीच भर्ती करने वाले तीनों युवक गायब हो गए। जब डॉक्टरों ने रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल किया, तो वह नंबर फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।बाद में एड्रेस भी गलत पाया गया।
रविवार को जिला अस्पताल में तीन युवक एक युवती को लेकर पहुंचे थे।युवती तब बेहोशी की हालत में थी।तीनों ने नाम पता और मोबाइल नंबर सब जानकारी दी।उसके बाद अस्पताल से निकलकर तीनों गायब हो गए।इस बीच युवती भी इलाज के दौरान बच नहीं पाई।जब युवती के संदर्भ में दिए नंबर पर फोन लगाया तो नंबर फर्जी निकला।बाद में पता भी किसी और का निकला है।इस मामले में मुरार पुलिस को अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज मिली है। फुटेज के अनुसार, ऑटो नंबर MP07 R-6940 में तीन युवक सवार थे। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।युवती की पहचान नहीं हो पाई। डॉक्टर मौत के कारणों की जांच में जुट गए है।