इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या पर आधारित फिल्म हनीमून इन शिलॉन्ग बनेगी ।इस फिल्म की स्क्रिप्ट ओर स्टार कास्टिन का काम तेजी से चल रहा है।राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि हमने फिल्म बनाने की अनुमति दी है। इस केस के कारण मेघालय की जो बदनामी हुई है सोनम के कारण हमारा मानना है कि फिल्म बनती है तो इससे मेघालय के लिए अच्छा मैसेज जाएगा। डायरेक्ट एस.पी. निंबावत ने बताया कि इस मामले को लेकर मेरे अंधेरी के ऑफिस में कई लोग हमसे मिलने भी आए। फिर हमने परिवार से संपर्क कर राइट्स के बारे में पूछा, परिवार ने किसी को राइट्स नहीं दिए थे। इस पर हमने परिवार से राइट्स लिए है।डायरेक्ट एस.पी. निंबावत इसके पहले कबड्डी , लौट आओ पापा सहित कई फिल्म बनाई है।राजा के मर्डर मिस्ट्री की घटना इस फिल्म की 80% शूटिंग इंदौर में और 20% शिलॉन्ग में होगी।
बता दे कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम के साथ शादी हुई थी। 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय के लिए रवाना हुए थे।फिर 2 जून को खाई में राजा का शव मिला। 3 जून को राजा की पीएम रिपोर्ट में पता चला था कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी। इसके बाद राजा की पत्नी सोनम लापता थी।लेकिन 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली थी। इसके बाद कई खुलासे हुए।