ग्वालियर।थाना डबरा सिटी पुलिस ने सोने के जेवरात एवं नगदी चोरी करने वाले एक शातिर नकबजन को महज तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार किया।पकड़े गये चोर से 4 सोने की चूडी, 3 लेडीज अंगूठी व 10,500/- रुपये नगदी कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 2,40,000/- रुपये की जप्त किया।
डबरा के विवेकानंद कालोनी में प्रदीप मिश्रा के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस थाना डबरा सिटी ने वीडियो फुटेज के आधार पर घटना के महज तीन घंटे में आरोपी
नरेश परिहार निवासी कर्रा दफाई डबरा को चोरी गए समान ओर नगदी सहित धर दबोचा।शिकायत के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये और संदिग्ध को चिन्हित कर पकड़ा।आरोपी नरेश से 4 सोने की चूडी, 3 लेडीज अंगूठी व 10,500/- रुपये नगदी कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 2,40,000/- रुपये जप्त किए।
घटना का संक्षिप्त विवरण : 24. जुलाई को फरियादी प्रदीप मिश्रा l निवासी विवेकानंद कालोनी डबरा द्वारा थाना डबरा सिटी में रिपोर्ट लेख कराई गई कि कोई अज्ञात चोर उसके घर से 4 सोने की चूड़ी, 3 लेडीज अंगूठी, 10-11 हजार रुपये चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना डबरा सिटी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।