पार्क में अवैध शराब बेच रहा था,पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर।ग्वालियर के थाना हजीरा पुलिस ने पार्क में अवैध शराब बेच रहे एक आरोपी को पकड़ा। आरोपी के पास से 431 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की। मदिरा प्लेन के कुल क्वाटर कुल मात्रा 77.580 लीटर कुल कीमत करीबन 34480 रुपये है।

 हजीरा पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लाइन नं 02 पार्क में एक व्यक्ति अवैध शराव की विक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर  पुलिस टीम ने लाइन नं. 2 पार्क के बाहर दीवाल की ओट में खडे एक व्यक्ति घेरकर पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनोज कुमार उर्फ तरुण वाथम निवासी लाइन 8 बिरला नगर हजीरा ग्वालियर का होना बताया।आरोपी मनोज कुमार उर्फ तरुण के पास से गत्ते की पेटी में देशी मदिरा प्लेन के 8 क्वाटर मिले। पूछताछ करने पर आरोपी मनोज कुमार उर्फ तरुण के निषादेही पर पार्क की झाडियों में दो प्लाटिक की बोरियों से शराब बोरियों को पकड़ा। एक प्लाटिक की बोरी में 200 क्वाटर देशी मंदिरा प्लेन के तथा दूसरी प्लास्टिक की बोरी में 223 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन के कुल क्वाटर 431 कुल मात्रा 77.580 लीटर कुल कीमत करीबन 34480 रुपये की जप्त कर गिरफ्तार किया गया।