बदहाल सड़कों का जायजा लिया प्रभारी मंत्री ने,दोपहिया वाहन पर घूमे ,प्रमुख सचिव को फोन लगाकर शहर की सड़कों के लिये 50 करोड़ मांगे
ग्वालियर की क्षतिग्रस्त हुईं सड़कों की मरम्मत युद्ध स्तर के लिए शुक्रवार को प्रभारी मंत्री तुलसी सिलवट ने बाल भवन में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया की मौजूदगी में सड़कों की मरम्मत को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। प्रभारी मंत्री सिलावट ने बैठक से फोन लगाकर राज्य शासन के नगरीय विकास एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव से ग्वालियर शहर की सड़कों के लिये 50 करोड़ रूपए की धनराशि उपलब्ध कराने के लिये कहा। श्री सिलावट ने पुख्ता भरोसा दिलाते हुए कहा कि शहर की सड़कों के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस संबंध में वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी चर्चा करेंगे। उन्होंने बजट की मांग के लिये तत्काल नगरीय प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय व राज्य सड़क विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने शहर की सड़कों के मरम्मत कार्य की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित भेजने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। साथ ही जोर देकर कहा कि सड़कों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नगर निगम के अलावा राज्य सड़क विकास प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग की सड़कों के मरम्मत कार्य की समीक्षा भी की।
शहर भ्रमण कर इन सड़कों का लिया जायजा
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने बैठक के बाद शहर भ्रमण कर शहर की विभिन्न सड़कों का जायजा लिया। मंत्री द्वय ने दुपहिया वाहन से भ्रमण कर भी शहर की विभिन्न सड़कें देखीं। उन्होंने सिटी सेंटर क्षेत्र के पटेल नगर मार्ग व एयरटेल ऑफिस होते हुए एमपी आईआईडीसी होते हुए बीएसएनएल कार्यालय की ओर वाली सड़क का जायजा लिया।
विशेष अभियान चलाकर अब तक शहर की इन सड़कों को कराया दुरुस्त
नगर निगम द्वारा बारिश से खराब हुईं सड़कों की मरम्मत के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन सड़कों को गिट्टी, डामर, मुरम भरकर दुरुस्त किया जा रहा हैं। नगर निगम के अमले द्वारा अब तक शहर के 31 प्रमुख मार्गों के साथ ही अन्य क्षेत्रों की सड़कों पर पेंचवर्क कर सड़कों को मोटरेबल बनाया गया है।
मंत्री सिटी सेंटर पटेल नगर के कैलाश नगर में सड़कों का निरीक्षण करने जा रहे थे, तभी एक पत्रकार की बाइक में टक्कर मार कर ई-रिक्शा अचानक मंत्री के काफिले में घुस गया।हालाकि मंत्री आगे निकल चुके थे, लेकिन मंत्री के काफिले की एक गाड़ी ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई।