एसआई – होटल संचालक ने विवाद,बोनट पर लटकाकर घसीटा , सीसीटीवी फुटेज आमने आया,नशे का आरोप

ग्वालियर।ग्वालियर के में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक होटल के बाहर खड़ी कार को हटाने को लेकर एसआई ओर होटल संचालक के बीच विवाद हो गया।विवाद के बाद एसआई पर एक युवक को अपनी गाड़ी के बोनट पर लटकाकर करीब 200 मीटर तक घसीटा लगा है।जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया।इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 गुरुवार को वीआईपी  मूवमेंट के चलते शाम करीब 4:30 बजे  ट्रैफिक क्लियर करवाने के लिए एसआई प्रशांत शर्मा होटल 'द ब्लीव' के बाहर पहुंचे।वहा खड़े कार को हटाने को कहा तो ऐसे प्रशांत और होटल संचालक शुभम भदौरिया उनके साथी अंकित जादौन से विवाद हो गया।विवाद का कारण कार के पिछले शीशे के टूटने की बात को लेकर था।हिटलांचलक के दोस्त अंकित जादौन का आरोप है कि एसआई ने उनकी कार का शीशा तोड़ा।इसके बाद एसआई अपनी मर्सिडीज कार से निकलने लगे। अंकित और शुभम ने एसआई  की कार को रोकने की कोशिश की, अंकित बोनट पकड़कर खड़े थे।ऐसे में एसआई ने उन्हें घसीटा करीब 200 मीटर तक और फिर ब्रेक लगाकर सड़क पर गिरा दिया।होटल संचालक शुभम भदौरिया ने आरोप लगाया कि एसआई प्रशांत उस समय शराब के नशे में थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।हालाकि इस घटना क्रम के बाद एसआई प्रशांत शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर सफाई दी और उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं।इस मामले की शिकायत के बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं ।जांच के बाद घटना क्रम का सच सामने आ पाएगा।