पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी

भोपाल।पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है।धमकी भरे कॉल के बाद गोविंद सिंह ने डीजीपी से लिखित शिकायत की है।  

25 जुलाई की सुबह पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को धमकी भरा फोन आया।फोन करने वाले ने कहा- गोविंद सिंह तू जल्दी मरने वाला है, तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा। टूकॉलर पर नंबर किसी शैलेंद्र चौहान नाम और उत्तरप्रदेश का विवरण प्रदर्शित हुआ है।फोन के बाद गोविंद सिंह ने डीजीपी से लिखित शिकायत की है।शिकायत में लिखा कि एक जनप्रतिनिधि को इस तरह धमकी देना लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। कॉलर की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए।