लावारिस सूटकेस से मचा हड़कंप….

ग्वालियर।ग्वालियर में अचलेश्वर मंदिर के पास सड़क किनारे पड़े एक  लावारिस सूटकेस से हड़कंप मच गया। सूटकेस मिलने की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी गई। सूटकेस में बम होने की आशंका चलते बम डिस्पोजल स्क्वॉड स्पॉट पर पहुंचा।लेकिन सूटकेस खुलने के बाद सब ने राहत की सास की।सूटकेस में कुर्ता-पायजामा निकला।

शुक्रवार की दोपहर 2 बजे अचलेश्वर मंदिर के पास लावारिस पड़े सूटकेस ने आम जनता ओर प्रशासन सकते में थी।सूचना के बाद पुलिस के बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड स्पॉट पर पहुंचा।यातायात को रोक कर सूटकेस को जांच की गई।बम को डिटेक्ट करने वाले उपकरणों से सूटकेस की जांच पड़ताल के दौरान सूटकेस में बम नहीं होने का एहसास हुआ तो उसे सुरक्षित उठाकर खोला गया।सूटकेस में कपड़े निकले। सूटकेस खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।यातायात फिर शुरू किया गया।