डॉ गोविंद सिंह को कोई धमकी नहीं दी:शैलेन्द्र सिंह,नातिन को जमीन पर कब्जा कर रखा है,जिले लेकर फोन लगाया था...

भिंड।भिंड में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को जान से मारने को धमकी मामले में शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सभी आरोपों को गलत बताया।शैलेन्द्र के मुताबिक डॉ. सिंह ने उनकी भांजी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है और फोन पर हुई बातचीत को तोड़-मरोड़कर धमकी बताया।बता दे की डीजीपी से की शिकायत में डॉ गोविंद सिंह ने शैलेन्द्र सिंह के नाम से फोन आने की बात कही है।

मंगलवार को  ग्राम पुरा वडेरा निवासी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने प्रेस के सामने  आकर डॉ गोविंद सिंह के सभी आरोपों को गलत बताया। शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक  उनकी विधवा बहन रजनी की बेटी रेखा तोमर के नाम करीब 2250 वर्गफुट जमीन है, जिस पर 'लाल सिंह पैलेस' नामक भवन बना है। इस जमीन पर डॉ. गोविंद सिंह ने कब्जा कर लिया है।इस मामले के सीमांकन के लिए तहसीलदार न्यायालय में आवेदन भी दिया गया, लेकिन डॉ. सिंह के प्रभाव के चलते सुनवाई नहीं हो रही है।रेखा की आर्थिक स्थिति कमजोर है और वह मामा के नाते उसकी देखरेख कर रहे हैं।शैलेन्द्र ने कहा कि उन्होंने जान से मारने या मकान तोड़ने की धमकी नहीं दी। उन्होंने केवल अपनी भांजी के वैधानिक हक की बात की थी। शैलेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक जिस दिन सीमांकन होना था, उसी दिन लाल सिंह पैलेस में क्षत्रिय समाज का सम्मेलन आयोजित करवा दिया गया, जिससे प्रक्रिया बाधित हो गई।ओर 25 तारीख को उन्होंने आपसी सहमति से विवाद सुलझाने के लिए डॉ. गोविंद सिंह को फोन किया था। इस दौरान डॉ. सिंह अपमानजनक टिप्पणी की।अब पूरे मामले को राजनीति का रंग देकर उन्हें फंसाना चाहते हैं।