पांच हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति ,मध्य प्रदेश में जस्टिस संजीव सचदेवा मुख्य न्यायाधीश
कानून मंत्रालय की अलग-अलग अधिसूचनाओं के अनुसारअभी तक उस कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस विभु बाखरू को कर्नाटक हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। पटना हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आशुतोष कुमार अब गौहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं। इसी प्रकार पटना हाई कोर्ट के जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली इसी कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं।हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान अब झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 26 मई को इनके नामों की सिफारिश की थी। इसके अलावा न्यायाधीशों का तबादला किया गया है, उनमें विनोद कुमार को मद्रास हाईकोर्ट में तबादला किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार मोंगा को दिल्ली हाईकोर्ट और जस्टिस चंद्रशेखर को बॉम्बे हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस सुधीर सिंह को पटना उच्च न्यायालय, जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल का दिल्ली उच्च न्यायालय और संजीव प्रकाश शर्मा को राजस्थान उच्च न्यायालय में तबादला किया गया है।