इंदौर।केंद्रीय सूचना एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज इंदौर के रवीन्द्र नाट्यगृह में वरिष्ठ साहित्यकार स्व. डॉ. वीना नागपाल के संस्मरणों पर आधारित पुस्तक ‘शब्द सुरों की वीणा’ का विमोचन किया। इस पुस्तक को प्रख्यात पत्रकार व लेखक अशोक कुमट द्वारा लिखा गया है।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमें मूल्यों और सिद्धांतों की याद दिलाने वाले प्रहरी बनना होगा, एक कोतवाल की तरह जो समाज की आत्मा की रक्षा करता है।डॉ. वीना नागपाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि वह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, परंतु उनकी उपस्थिति, उनकी लेखनी के रूप में आज भी जीवित है। अंत में उन्होंने लेखक अशोक कुमट को इस पुस्तक के सफल प्रकाशन और प्रस्तुति के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं सांसद शंकर लालवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।