भोपाल।राजधानी भोपाल में स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास ओर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ पर सख्त कारवाही देखने को मिली है।
मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक, नटखट चौराहा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमित त्यागी शिविर में बिना पूर्व सूचना के गैरहाजिर पाए गए। इस पर उनके खिलाफ सात दिन के वेतन की कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक, दशमेश नगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुष्मान सिंह और नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती दुर्गेश्वरी पटैया ओपीडी समय में संस्था से गैरमौजूद रहे। दोनों को कारण बताओ नोटिस के साथ सात दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।वही 9 जुलाई को आयोजित एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर में गैरमौजूद रहने पर संबंधितों के खिलाफ वेतन कटौती और कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।