महिला ने पकड़ा शराब ले जाते,पुलिस को सौंपा,पेटी सड़क पर फेंकी,लोग के उड़े शराब

देवास।देवास में एक महिला ने शराब की पेटी ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ और उसकी शराब नीचे गिरा दी।पुलिस के साथ व्यक्ति को पकड़कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचाया।बाद में उसे कोतवाली थाने पहुंचा दिया गया।इधर सड़क पर गिरा शराब को लोग उठा कर ले गए।महिला का आरोप था कि आबकारी विभाग वाले उसके पति को जबरन ले गए जबकि शराब कोई ओर ले जाकर बेचता था।

देवास के इटावा में रहने वाली अनीता ने अपने पति दीपक परमार को बेकसूर साबित करने के लिए एक शराब की पेटी के जा रहे आदमी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।अनीता ने उसके हाथ से पेटी छीनकर सड़क पर फोक दी।अनीता का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग ने उसके पति दीपक पर झूठा मामला दर्ज किया है।जबकि खुले आम एक व्यक्ति शराब ले जा रहा था, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी। ़

 महिला अनीता ने मांग की कि जिस आदमी को पकड़ाया है इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उसके पति पर दर्ज झूठे मामले को हटाया जाए। अनीता का यह भी आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उन पर डायरी से शराब बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी कारण उसके पति पर झूठा केस दर्ज कराया गया।बता दे कि सिविल लाईन थाना क्षेत्र पुलिस ने महिला अनीता के पति दीपक परमार के खिलाफ एक दिन पहले ही आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 पेटी शराब अवैध रूप से बरामद की थी।

इधर शराब जिसके हाथ लगी ले उड़ा

अनीता ने जिस शराब बेचने वाले को पकड़ा था उसके हाथ की पेटी रोड पर फेक दी ।जिससे शराब के पाव सड़क पर गिर गए।ऐसे में जिन लोगों के हाथ आई वह ले उड़े।