ग्वालियर।ग्वालियर में शिवपुरी लिंक रोड ओर स्थित आशाराम बापू आश्रम के पीछे एक निर्माणाधीन मकान का पिलर के टूटने से दीवार और छत ढह गए। छत के मलबे के दबकर एक मजदूर की मौत हो गई।सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और उसने मलबा हटाया तब मजदूर को निकाला जा सका और हॉस्पिटल पहुंचाया गया।लेकिन हॉस्पिटल में मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
बुधवार दोपहर 12.30 बजे उस समय शिवपुरी लिंक रोड स्थित आशाराम बापू का आश्रम के पीछे ही सोनू सेन के प्लॉट पर मकान का निर्माण कार्य में मजदूरी नाका लधेड़ी सती विहार निवासी 40 वर्षीय नरेंद्र किरार भी कर रहा था।दोपहर में रिमझिम बारिश शुरू हुई तो नरेंद्र हाल ही में डाली गई छत और दीवार के नीचे आकर खड़ा हो गया। इसी समय पिलर टूटा और नई छत ढह गई।मजदूर नरेंद्र किरार छत और दीवार के मलबा के नीचे दब गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने राहत कार्य साथ ही रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। जब रेस्क्यू दल पहुंचा तो लोगों ने बताया कि मलबे में एक मजदूर दबा हुआ है। फायर ब्रिगेट की टीम ने मलबा हटाया गया तो मजदूर की मौत हो चुकी थी। मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने मजदूर को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।