भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में बोर्ड ऑफिस से एमपी नगर की ओर जाने वाली सड़क धंस गई।जिससे करीब 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया।यह तो अच्छा हुआ कि इस हादसा के वक्त कोई उसके ऊपर से नहीं गुजर रहा था।क्योंकि भोपाल की यह सड़क सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है।हालाकि इस दौरान कुछ गाड़ियां चपेट में आने से बच गईं।
दोपहर 1 बजे के करीब बोर्ड ऑफिस से एमपी नगर की ओर जाने वाली सड़क अचानक धंस गईं। इसके बाद यहां जाम के हालात बन गए।यह रोड राजधानी विकास परियोजना (सीपीए) ने पीडब्ल्यूडी को साल 2002 को सौंपी थी। तब से पीडब्ल्यूडी का डिवीजन नंबर-2 मेंटेनेंस कर रहा है। एमपी नगर एसडीएम एलके खरे मौके पर पहुंचे।एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अफसरों से बात की है। सड़क को आज ही रिपेयर करवा रहे हैं। इसके बाद गड्ढे के आसपास बेरिकेडिंग कराई गई।ट्रैफिक जाम न हो, इसलिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।