रतलाम।रतलाम जिले में देर रात मोहर्रम जुलूस के दौरान हिन्दू राष्ट्र का बैनर जलाया गया।इस घटना का वीडियो सामने आया है।विरोध में हिंदू संगठनों ने इस मामले में सैलाना थाने को भी घेरकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।वही मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की जानकारी भी सामने आई।
रतलाम जिले में देर रात मोहर्रम के जुलूस में मुंह से आग निकालने का करतब कर रहे लोग ने हिंदू राष्ट्र लिखे एक बैनर के नीचे खड़े करतब दिखाया ओर हिन्दू राष्ट्र लिखे बैनर पर आग छोड़ी। यह आग बैनर के निचले हिस्से में लगती रही।करतब बाजी के दौरान हिन्दू राष्ट्र का बैनर जलाने की इस घटना के Video के वायरल हुआ।उसके बाद हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है। हिंदू संगठनों ने सैलाना थाने का घेराव कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।सैलाना में हिंदू संगठन मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।वीडियो सामने आने के बाद से सैलाना में बाजार बंद हो गए हैं और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है।