लुट के आरोपी पुलिस गिरफ्त में...

ग्वालियर।ग्वालियर क्राइम ब्रांच व थाना डबरा सिटी पुलिस ने 3 वर्ष पुरानी लूट का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल सहित गिरफ्तार किया।पकडे गये आरोपी के खिलाफ पूर्व से जिला मुरैना में लूट के अपराध पंजीबद्ध हैं।

 क्राइम ब्रांच व थाना डबरा सिटी पुलिस की संयुक्त टीम को थाना डबरा सिटी के 11 जून 2022 को संतोष भार्गव निवासी बुजुर्ग रोड़ डबरा के रिश्तेदार के साथ लुट ही थी।संतोष अपने परिवार के साथ तहसील रोड़ पर जा रहा था तब पीछे से दो लड़के पल्सर गाड़ी से आकर गले से सोने का मंगलसूत्र को झपट्टा मारकर छीन कर के ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने राजेश कुशवाह,प्रताप उर्फ विनोद कुशवाह को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त की गई। अब आरोपियों से पूछताछ कर लूटा गया मंगलसूत्र बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं। पकड़े गये आरोपियों में से ग्राम मोदना निवासी आरोपी के खिलाफ पूर्व से जिला मुरैना में लूट, जुआ एक्ट के कुल 3 अपराध तथा दूसरे आरोपी के खिलाफ जिला मुरैना में लूट के कुल 2 अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये हैं।