कार नदी में गिरी, दो को मौत,दो घायल,ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

देवास।मदुरई से इंदौर की ओर जा रही एक कार इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कालीसिंध नदी पर बनी पुलिया से  नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार  दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया।

 रविवार सुबह करीब 11 बजे कमलापुर थाना क्षेत्र के चापड़ा गांव के पास मदुरई से इंदौर की ओर जा रही कार संतुलन बिगड़ने से पुरानी संकरी पुलिया से नीचे गिर गई।इस दुर्घटना 40 वर्षीय आपी  निवासी अमृतसर और 40 वर्षीय आनंद राज , निवासी इंदौर की मौत हो गई। जबकि इलैयाराजा, निवासी जयपुर और उच्चतेवन , निवासी चंडीगढ़ घायल हैं, जिन्हें बागली के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कार नदी में गिरने की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो तुरंत नदी में उतरकर रेस्क्यू किया।कार के कांच फोड़ कर सवारों को निकाला गया। बताया गया कि कार में चार लोग सवार थे।  सामने से आ रहे ट्रक को देखकर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार सीधे नदी में जा गिरी। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची।