पेपर का पूछा और जवाब नहीं मिला तो चांटे मारे,भिंड कलेक्टर का वीडियो वायरल

भिंड।भिंडकलेक्टर द्वारा एक परीक्षार्थी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ है।हालाकि वीडियो तीन महीने पुराना है।लेकिन सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है।सामने आई जानकारी के मुताबिक अप्रैल में स्नातक परीक्षाओं के दौरान नकल के मामले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक परी​क्षार्थी में चांटे में मारे थे और नकल भी प्रकरण बनाया गया ​था।

शिक्षा माफिया के लिए बदनाम भिंड का वीडियो वायरल हुआ है।इस वीडियो में भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव परीक्षार्थी रोहित राठौर से पेपर के बारे में पूछ रहे है परंतु परीक्षार्थी कुछ भी नहीं बता पा रहा है।ऐसे में कलेक्टर ने बोला हवा में पेपर लिखोगे और चांटे मारे।छात्र रोहित पर नकल भी प्रकरण बनाया गया ​था।ये मामला 1 अप्रैल 2025 को जीवाजी विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी परीक्षाओं के दौरान बीएससी सेकेंड ईयर का फिजिक्स की परीक्षा का पंडित दीनदयाल कॉलेज, लाड़मपुरा परीक्षा केंद्र था। जहां कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव निरीक्षण करने पहुंचे थे।उस वक्त छात्र रोहित राठौर को केंद्र पर ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने छात्र के पास पेपर नहीं मिलने पर उसकी कॉपी जब्त कर उसे ऑफिस बुलाया। छात्र रोहित पर आरोप था कि बीएससी के फिजिक्स का पेपर हल करने के लिए प्रश्नपत्र सेंटर से बाहर भिजवा दिया था।हालाकि रोहित के मुताबिक वह टॉयलेट के लिए गया। वापस आया तो मेरी टेबल से पेपर गायब था।उसे स्टाफ रुम में ले जाया गया वहा जब कलेक्टर पहुंचे और छात्र से पेपर की जानकारी मांगी, तो रोहित ने चुप्पी साध ली और कुछ नहीं बता पाया। इस पर कलेक्टर ने गुस्से में आकर छात्र को दो थप्पड़ मार दिए। ये मामला ऑफिस में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। जो शनिवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो देखे...
https://youtube.com/shorts/FptTKJou5jQ?feature=share