देवास ।देवास के खातेगांव और कन्नौद में किसानों ने अपनी मांगों के अर्धनग्न होकर, घुटनों के बल, सड़क पर प्रदर्शन और चक्काजाम करना पड़ रहा है।यह किसान मूंग खरीदी केंद्र की मांग को लेकर चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
देवास के खातेगांव और कन्नौद में नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र नहीं होने से किसान परेशान है।क्षेत्र सिंचित है।जिसके चलते 20 गांवों के किसान इससे प्रभावित हैं।ऐसे में किसानों ने मांग उठाई कि गादिया या खारपा संस्था में मूंग खरीदी केंद्र खोला जाए।अपनी मांग को लेकर चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने शनिवार को अर्धनग्न होकर घुटनों के बल प्रदर्शन किया और कन्नौद–सतवास मार्ग पर बैलगाड़ी-ट्रैक्टर से एक घंटे का चक्काजाम किया।इसका वीडियो भी सामने आया हो जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो देखे
https://youtube.com/shorts/5m7aj12fOGk?feature=share