गुरु पूर्णिमा पर्व मना

डबरा। बुधवार को संत पीटर्स स्कूल डबरा मे प्राचार्य  डॉ. सिस्टर आशा बेनन के मार्गदर्शन मे गुरू पूर्णिमा पावन त्यौहार बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  डॉ. अतर सिहं अहिवार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य अतिथि के रूप मे विद्यालय प्रबंधक फादर जोसफ चकलाकल , विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जैरी जूड , श्रीमती सुषमा एवं  शिक्षिकागण उपस्थित थे। कार्यकम की शुरूआत सरस्वती  देवी की प्रतिमा  पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्जवलन एवं प्रार्थना के साथ हुआ। इस कार्यकम में विद्यालय के
छात्र-छात्रओं  नें गुरू भक्ति से सम्बन्धित अनेक मनमोहक कार्यकम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे छात्र-छात्राओं को गुरू-शिष्य परम्परा के
बारे मे बताते हुए कहा कि गुरू का स्थान सर्वोपरी है। कार्यकम के अंत मे विद्यालय की प्राचार्य द्वारा समस्त अतिथियों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।