किसान से ली ऑनलाइन रिश्वत,वीडियो ओर पेमेंट का स्क्रीन शॉट वायरल

सीहोर।मध्यप्रदेश में किसानों को अपनी ही फसल को बेचने के लिए रिश्वत देना पड़ रही है।सीहोर जिले के बुधनी में मूंग खरीदी के लिए सर्वेयर का ऑनलाइन रिश्वत का वीडियो वायरल हुआ है।जिसमे किसान का सर्वेयर से बात करते और ऑनलाइन ₹3000 सर्वेयर के खाते में डाले रिश्वत देने का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है। 

  बुधनी विधानसभा अंतर्गत आने वाली रेहटी तहसील के नित्या वेयरहाउस में सर्वेयर के द्वारा खुलेआम रिश्वत लेने का मामला सामने आया है।किसान का सर्वेयर से बात करते और ऑनलाइन ₹3000 सर्वेयर के खाते में डाला गया। ऑनलाइन रिश्वत देने का स्क्रीनशॉट और उसके पहले बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। मामले को लेकर जब कृषि विभाग के अधिकारी और तहसीलदार से बात की तो दोनों ने आज छुट्टी होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।