उपनगर मुरार करगवां निवासी मिथुन परिहार तीन साल से करते आया अवैध कॉलोनी की शिकायत पर कारवाही का स्टेटस जानने जनसुनवाई में पहुंचा था।मिथुन की शिकायत और बात मुरार तहसीलदार मधुलिका सिंह ने सुनी और आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता मिथुन इससे नाराज हो गया। मिथुन के मुताबिक पिछले तीन साल से उसे सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, कार्रवाई कब होगी। इसे लेकर दोनों के बीच बहस चल रही थी। तब तक मुरार तहसीलदार के बचाव में सिटी सेंटर तहसीलदार कुलदीपक दुबे आ गए और शिकायतकर्ता मिथुन को बाहर करने लगे, तहसीलदार दुबे ने मिथुन को खींच लिया।मिथुन का आरोप है को वह अपनी शिकायत पर कारवाही चाहता था तो इसके साथ मारपीट की गई।इधर प्रशासन ने पुलिस बुलाकर मिथुन को थाने भिजवा दिया है। दर असल मिथुन परिहार 14 मार्च 2023 को जनसुनवाई में बड़ागांव के आगे करगवां में भू-माफिया द्वारा अवैध कॉलोनी के निर्माण की शिकायत की और आरोप लगाया कि जिस भूमि पर कॉलोनी बनाई जा रही है, उसमें सरकारी जमीन भी है
ग्वालियर।मंगलवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक शिकायतकर्ता और तहसीलदार के बीच झूमाझटकी हो गई। तहसीलदार ने पुलिस बुला ली, जो शिकायतकर्ता को थाने ले गई। शिकायतकर्ता अवैध कॉलोनी की शिकायत पर पिछले तीन साल से क्या कार्रवाई हुई जानना चाहता है।