ग्वालियर के झांसी रोड थाने के टीआई जो वर्तमान में छुट्टी पर च रहे मंगल सिंह पपोला के खिलाफ नीमच में 16 साल पहले हुए एक कथित फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने वारंट जारी किया है।मामला सन 2009 का है ।जब पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने 7 और 8 फरवरी की रात नशे के तस्कर बंशी गुर्जर को एनकाउंटर में मार गिराया है।लेकिन तीन साल बाद यानी 2012 में बंशी गुर्जर लौट आया। तभी से मामले की जांच चल रही थी। हाल ही में मामले की जांच सीबीआई के पास आई थी। अप्रैल 2025 में सीबीआई ने टीआई के खिलाफ वारंट जारी किया था। जिस की जानकारी के बाद से टी आई छुट्टी लेकर गायब हो गए थे ओर आज जब चार महीने बाद भी लौटकर नहीं आने परअब एसएसपी धर्मवीर सिंह ने टीआई मंगल सिंह पपोला सस्पेंड कर दिया है।तथाकथित एनकाउंटर में मंगल सिंह पपोला भी शामिल थे, जो साल 2009 में हेड कॉन्स्टेबल की पोस्ट पर थे। इस एनकाउंटर के बाद पपोला को प्रमोशन भी मिला था।जिसका एनकाउंटर हुआ वह तीन साल बाद यानी 2012 में बंशी गुर्जर लौट आया। बंशी गुर्जर के लौट आने के बाद पुलिस ने फेक एनकाउंटर साबित हुआ।
ग्वालियर।ग्वालियर के झांसी रोड थाना में पदस्थ रहते हुए वर्तमान में छुट्टी पर गए टीआई मंगल सिंह पपोला को शनिवार रात को एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने सस्पेंड कर दिया है।पपोला को नीमच में एनकाउंटर में स्मैक तस्कर के एनकाउंटर के बाद आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिला था।तीन साल बाद ही, जिसका एनकाउंटर करना बताया था, वह जिंदा लौट आया था।