हनुमान चौराहा स्थित पुराने कोर्ट परिसर को जगनपुर क्षेत्र में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए जमीन भी आवंटित हो चुकी है और प्रक्रिया चल रही है। कोर्ट के साथ जजों के बंगले भी वहां शिफ्ट होने हैं।इस फैसले के खिलाफ वकील लगातार विरोध कर रहे हैं।इसी क्रम में वकीलों ने कोर्ट परिसर से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली। वहां करीब दो घंटे तक प्रदर्शन कर नारेबाजी की और अपनी मांग का ज्ञापन देने कलेक्टर को बुलाया।लेकिन प्रशासन की ओर से बताया गया कि ज्ञापन लेने के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।लेकिन वकील कलेक्टर की मौजूदगी पर अड़े रहे। ओर जबकलेक्टर सामने नहीं आए तो वकील कलेक्ट्रेट से हनुमान चौराहा पर ट्रैफिक जाम कर दिया।इतना ही नहीं वकीलो ने पालतू डॉग को गले में ‘कलेक्टर गुना’ लिखी तख्ती लटका दिया।इस दौरान एडीएम अखिलेश जैन, एसडीएम शिवानी पांडे सहित प्रशासन और पुलिस ने प्रदर्शन समाप्त करने को कहा लेकिन वकील नहीं माने।बाद में कलेक्टर गुना लिखी तख्ती लटके डॉग पर वकीलों ने ज्ञापन रखकर प्रतीकात्मक रूप से ज्ञापन सौंपा।इस मामले में कलेक्टर ने सोशल मीडिया एप 'X' पर लिखा- कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। आज कुछ अधिवक्ताओं द्वारा लाउडस्पीकर का प्रयोग करते हुए, निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश सहित हनुमान चौराहे पर जाम किया गया, जिससे आम नागरिकों को भारी असुविधा हुई।प्रशासन द्वारा इस विषय में नियमानुसार उचित एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गुना।गुना में कोर्ट परिसर को शिफ्ट किए जाने के विरोध में वकीलों ने बुधवार को हनुमान चौराहे पर चक्काजाम किया।वकील कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन ज्ञापन लेने कलेक्टर नहीं आने से नाराज होकर वकीलों ने प्रदर्शन किया और डॉग के गले में कलेक्टर गुना लिखी तख्ती लटका कर उसे सड़क पर घुमाया।बाद में उसी के ऊपर ज्ञापन रखकर प्रतीकात्मक रूप से ज्ञापन सौंपा।वहीं कलेक्टर ने बिना अनुमति प्रदर्शन पर अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।