सोशल मीडिया पर पूछा क्या राजनीति में जाऊ...आईएएस नियाज़ खान ने...

भोपाल। सोशल मीडिया के चर्चित आई ए एस नियाज़ खान राजनीति में आना चाहते है।जिसे लेकर सोशल मीडिया पर आम जन से सलाह मांगी है। आईएएस नियाज़ ने सोशल मीडिया "X" पर ट्वीट किया है कि अक्टूबर में मैं IAS पद से रिटायर हो रहा हूं। कृप्या बताएं कि क्या मुझे राजनीति में जाना चाहिए या फिर पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए।

आई ए एस नियाज़ खान ने सोशल मीडिया X  लोगों की राय मांगी है जिससे वह निर्णय ले सके कि उन्हें राजनीति में आना चाहिए या पर्यावरण की रक्षा का काम करना चाहिए। आईएएस नियाज़ के इस ट्विट को सोमवार की सुबह 10 बजे तक 54.1K व्यूज ,929 लाइक,83 रिपोस्ट मिल चुके है।सलाह देने वाले ने राजनीति ने ऐसे व्यतित्व की आवश्यकता को बताया। रिटायर्ड IPS जुगल किशोर बुंदेला ने अपनी राय दी ओर ट्वीट को कॉमन्स करते हुए लिखा कि आपको राजनीति के साथ पर्यावरण पर भी कार्य करना चाहिए।आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी है।अध्येता,लेखक,शोधक,प्रेरक,पर्यावरण प्रेमी, जीव हिंसा के विरोधी तथा मानवतावादी इंसान है।आप राजनीति से अनेक क्षेत्रों मे सुधार कर सकते है।