आजाद नगर का रहने वाला ऑटो पार्ट्स की दुकान संचालक रितेश व्यास की लगभग छह महीने पहले प्रमिला पति अविनाश साहू निवासी मयूर नगर और वंदना पति राजू मकवाना निवासी टॉवर चौराहा से मूसाखेड़ी चौराहे पर मुलाकात हुई थी।पहले तो दोनों ने खुद को बुजुर्गों के लिए केयर सेंटर चलाने वाली बताया था। इसके बाद तीनों की कई बार मुलाकात हुई।तब प्रमिला और वंदना ने रितेश को बताया था कि वे नि:संतान लोगों की मदद के लिए बच्चे दिलाने का काम भी करती हैं। इस पर रितेश को शक हुआ फिर रितेश इनकी जानकारी निकलाली तो पता चला कि यह लोगों पहले हीरानगर थाना क्षेत्र में बच्चा बेचने के मामले में जेल जा चुकी हैं।रितेश ने इसकी जानकारी अपने दोस्त को दी और दोनों ने मिलकर रावजी बाजार थाना पुलिस को बताया।पुलिस की जानकारी में दोनों ने बच्चा गोद लेने के बहाने प्रमिला और वंदना ने बच्चे के बदले रितेश से 10 लाख रुपए की डील की और आरोपियों को 4 अगस्त को अग्रसेन चौराहे पर मिलने बुलाया। यहां प्रमिला और वंदना ने रितेश से राजू, प्रिया और बच्चे की मां सोनू बेन से परिचय कराया।सोनू की गोद में करीब डेढ़ माह का बच्चा था। बातचीत के दौरान प्रमिला और वंदना ने कहा कि सोनू की हालत ठीक नहीं है, इसलिए वह बच्चा देना चाहती है। इसी बीच रितेश ने पुलिस को बुला लिया।तब पुलिस ने बच्चा बेचने वाली गैंग को पकड़ा है। इनमें 6 महिलाएं और 5 पुरुष हैं।पुलिस ने सभी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो जांच मे खुलासा हुआ है कि पकड़ी गई महिलाओं के संबंध लुटेरी दुल्हन गैंग से भी हैं। पुलिस के अनुसार इन महिलाओं ने शादी का झांसा देकर राजस्थान के झालावाड़ और मध्यप्रदेश के रतलाम (नामली) के दो युवकों से ठगी की थी।
पुलिस को सबसे पहले प्रमिला और वंदना मिली एडिशनल डीसीपी जोन-4 दिशेष अग्रवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले दो महिलाओं, प्रमिला साहू और वंदना सक्सेना को हिरासत में लिया। ये दोनों महिलाएं एक नर्सिंग सेंटर चलाती हैं। पूछताछ में दोनों ने पूजा वर्मा का नाम लिया, जो घरों में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती है।
पूजा वर्मा से पूछताछ में नीलम वर्मा का नाम सामने आया, जो विजय नगर स्थित एक आईवीएफ सेंटर में काम करती है। नीलम ने संतोष शर्मा से संपर्क कर कहा था कि यदि बच्चा हो तो बताना।
जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को नीतू शुक्ला के बारे में जानकारी मिली, जो एक मैरिज ब्यूरो चलाती है। नीलम ने ही प्रिया माहेश्वरी (राठी) से संपर्क किया था। प्रिया के खिलाफ पहले से ही शादी का झांसा देकर एक लाख रुपए ठगने की शिकायत दर्ज है। प्रिया की गैंग में 3-4 महिलाएं शामिल हैं, जो शादी के नाम पर लोगों को ठगती थीं।
प्रिया ने गुजरात के दाहोद निवासी तलाकशुदा महिला सोनू वेद से संपर्क किया, जिसका दो माह का बच्चा था। बच्चे के सौदे की बात सामने आने के बाद इंदौर पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया है।