रिटायर्ड जस्टिस के घर चोरी मामले में 2 गिरफ्तार,चार की तलाश

इंदौर।इंदौर में रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बांक टाडा गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इस मामले में 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले।पकड़े गए आरोपियों ने वारदात में 4 साथियों के शामिल होने की बात कही।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस ने रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर हुई चोरी के मामले में 12 दिन बाद खुलासा कर बांक टाडा गैंग के दो बदमाश समीर उर्फ समीरा (मकवाना,धार) और सर्कल पिता इंदरसिंह मंडलोई (टांडा) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, 40 हजार रुपए नकद और एक बोलेरो कार बरामद की है।पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने चार अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं।जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है।पुलिस ने इससे पहले 200 कैमरों के जरिए धार, आलीराजपुर, बड़वानी और झाबुआ जिलों के सक्रिय गिरोहों तक पहुंची और उनसे पूछताछ की। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के खुड़ैल स्थित प्रगति विहार कॉलोनी में तीन बदमाश हथियार लेकर घर में घुसे थे।चोरी कर फरार हो गए थे।