रिश्वतखोर महिला सुपरवाइजर को लोकायुक्त ने 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप

शिवपुरी।ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए शिवपुरी जिले के नरवर के महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।आरोपी ने आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर चयन के एवज 1 लाख 80 हजार रुपए मांगे थे।

 शिशुपाल जाटव निवासी  ग्राम वीरपुर तहसील  करेरा शिवपुरी ने 30 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक  लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में  शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।शिकायत में आरोप लगाया था कि रिश्वत मांगवार्ता की बात के दौरान आरोपी द्वारा आवेदक की बहिन का आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर चयन के एवज में वहा की अधिकारी अनीता श्रीवास्तव ₹1,80000 रिश्वत की मांग की गई ।पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवेदक की शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन उपरांत आरोपी श्रीमती अनीता श्रीवास्तव के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर की टीम गठित की गई, उक्त टीम के द्वारा आरोपी श्रीमती अनीता श्रीवास्तव सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग नरवर को उसके कार्यालय महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नरवर जिला शिवपुरी म.प्र. पर आवेदक से ₹20000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।रिश्वत राशि बरामद कर मौके पर कार्रवाई की जा रही है ।इस कारवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह कुशवाह निरीक्षक, अभिषेक वर्मा,विवेचक,निरीक्षक बलराम सिंह, निरीक्षक श्रीमती अंजली  शर्मा,प्र.आर. देवेंद्र पवैया, हेमंत शर्मा, जसवंत शर्मा, संजय शुक्ला, विशम्बर सिंह आरक्षक प्रशांत राजावत, रवि सिंह, विनोद  शाक्य अन्य सदस्य दल के द्वारा मौके पर उपस्थित रहे।