कॉम्बिंग गश्त के दौरान 271 फरार स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर 322 गुण्डा व हिस्ट्रीशीटरों को किया चेक
ग्वालियर।ग्वालियर में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के विभिन्न थानों में 124 स्थाई एवं 147 गिरफ्तारी सहित कुल 271 वारंटियों को गिरफ्तार किया।साथ ही 322 गुण्डा, हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया।इस दौरान अवैध शराब ,जुआ ,अवैध हथियार के मामलों सहित फरारी इनामी आरोपयो को गिरफ्तार किया गया।
जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से 20/21 अगस्त की दरमियानी रात्रि शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में देर रात तक कॉम्बिंग गश्त किया गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों तथा मुंह बांधे दो पहिया वाहन चालकों की विशेष तौर पर चेकिंग की गई।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने जिले में कुल 124 स्थाई वारंट, 147 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये साथ ही 167 गुण्डा एवं 155 हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना महाराजपुरा, बहोड़ापुर, माधौगंज एवं बिजौली में अवैध शराब का 01-01 तथा डबरा देहात में अवैध शराब के 02 एवं थाना करहिया में जुआ का 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और थाना हजीरा एवं हस्तिनापुर में 01-01 अवैध हथियार सहित आरोपियों को पकड़ा गया और थाना पुरानी छावनी में एक फरारी इनामी आरोपयिं को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा 2 अन्य प्रकरणों में कार्यवाही की गई हैं।
काम्बिंग गश्त के दौरान थाना हस्तिनापुर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर ग्राम सिरसौद गांव में शासकीय स्कूल के पीछे भूमियाँ बाबा मंदिर के पास एक संदिग्ध गौरव राणा को घेराबंदी कर पकडा। पकड़े गये संदिग्ध गौरव राणा की तलाशी लेने पर उसकी कमर में लोअर के नीचे बांयी तरफ एक 315 बोर का कट्टा खुरसा हुआ मिला तथा उसकी लोअर की दाहिनी तरफ जेब में एक जिंदा राउण्ड मिला। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।