ग्वालियर।ग्वालियर में दिन दहाड़े एक बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर शराब कारोबारी के मुनीम से 32 लाख 63 हजार रुपए लूट लिए। मुनीम यह कैश बैंक में जमा करने जा रहा था।सूचना मिलने के बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
बुधवार को कोटेश्वर रोड पर शराब कारोबारी जगदीश शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह 14 शराब दुकानों का कलेक्शन 32 लाख 63 हजार रुपए बैग में लेकर सुबह करीब 11 बजे बैंक के लिए निकले थे।मुनीम आशाराम स्कूटी से चामुंडा देवी मंदिर के पास ही पहुंचे थे कि दो बाइक सवारों ने घेर लिया। वे कुछ समझ पाते इससे पहले एक बदमाश ने कट्टा अड़ा दिया और दूसरे ने बैग छीन लिया और बहोड़ापुर की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मुनीम ने तत्काल शराब कारोबारी और पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवाए। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर अपाचे बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।