रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव:3220 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए, निवेशकों से वन-टू-वन किया सीएम ने

ग्वालियर।ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में  3220 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए हैं।कॉन्क्लेव दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर के मानसिंह किले को 100 करोड़ की लागत से रेनोवेट किया जाएगा। इसके लिए इंडिगो और आगा कलर के बीच करार हुआ है। सीएम ने निवेश के लिए सभी का अभिनंदन किया ओर कहा कि कोई किसी से कम नहीं है। चाहे वह एक करोड़ दे या एक हजार करोड़ दे।कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की।
   शनिवार को ग्वालियर रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दूसरे दिन की कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया।इस दौरान निवेशकों को भूमियों के आवंटन पत्र बांटे, कार्ययोजना का विमोचन और वर्चुअल शिलान्यास भी किया। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर के मानसिंह किले को 100 करोड़ की लागत से रेनोवेट किया जाएगा। इसके लिए इंडिगो और आगा कलर के बीच करार हुआ है। इंडियो इसके लिए सीएसआर फंड का यूज करेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 10-11 साल के कार्यकाल में क्या-क्या काम किए। देश की विरासत को सामने लाने का प्रयास अकल्पनीय है। मेड इन इंडिया के लिए आगे बढ़ रहे हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसिंह विवि के लिए 50 करोड़ की राशि दी है। इससे स्थाई भवन बनेगा।यहां राजा मानसिंह का महल है और उसकी अपनी गाथा है। 

रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मप्र में इन्वेस्ट समिट काफी होती रही हैं अब रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव जैसे आयोजनों से से भी रोजगार की जरूरत को पूरा करने में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।

जल संसाधन एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा सीएम के नेतृत्व में कला, संस्कृति, उद्योग में ग्वालियर के कई सबूत हैं। मैं मुख्यमंत्री की तरफ से कहता हूं आप जिस उद्देश्य, लक्ष्य और विश्वास लेकर आए हैं वह पूरा होगा।

 पर्यटन-संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा- हम निवेशकों को रेड कारपेट बिछाकर दे रहे हैं। पर्यटन नीति में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया। पर्यटन के क्षेत्र में मप्र देश में पहले नंबर पर कैसे आए इस दिशा में काम हो रहा है। 

 अभिनेता पीयूष मिश्रा ने कहा-सपना देखना बुरा नहीं है, बिना वजह देखना खराब है। ग्वालियर में रहकर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म का अपना देखता था जो फिल्म पिंक में पूरा हुआ। मेरे जैसा बंदा 42 साल पहले सपना देख सकता है और सार्थक हो सकता है, तो अब क्यों नहीं।



क्रमांक निवेशक एवं कंपनी निवेश राशि
1 श्री सचिन गुप्ता, सर्वेल लैंड डेवलपर्स प्रा. लि., 1000 करोड़
2 श्री मुकेश अग्रवाल और बाबूलाल जैन, श्रुति इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. 500 करोड़
3 श्री विकास अहलूवालिया, ज़ोन बाय द पार्क 500 करोड़
4 24 कैरेट डेवलपर्स प्रा. लि., 24 कैरेट डेवलपर्स प्रा. लि. 250 करोड़
5 श्री अनूप गुप्ता, सोनिया लॉजिंग एंड हॉस्पिटैलिटी 200 करोड़
6 श्री आर.पी. महेश्वरी, मॉडर्न ग्रुप ऑफ कंपनीज़ 150 करोड़
7 फिल्म डिवीजन (25 प्रस्ताव) एमपीटीबी 102 करोड़
8 श्री नीरज कंसल, सिंगपुर लेकव्यू रिसॉर्ट प्रा. लि. 100 करोड़
9 श्री आकाश गोस्वामी, आकाश एंटरप्राइजेज 100 करोड़
10 श्री नवनीत शर्मा, लायन ग्रुप 100 करोड़
11 श्री दीपक शर्मा, दत्ता बिल्डकॉन प्रा. लि. 100 करोड़
12 विशाल ओएसिस हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. 25 करोड़
13 ओकवुड होटल्स प्रा. लि. 24 करोड़
14 जेएसके इंफ्रा 15 करोड़
15 होटल श्रीषा 12 करोड़
16 प्रियांशिनी कंस्ट्रक्शन 11 करोड़
17 श्री अमन नाथ, नीमराना होटल्स 10 करोड़
18 श्री कुबेर शर्मा, 7 टाइगर रिसॉर्ट 10 करोड़
19 श्री प्रखर पाव, रिसॉर्ट गांधीसागर एवं हेमाबाड़ी 10 करोड़
20 श्री यशोवर्धन, लायन ग्रुप ऑफ कंपनीज़ 1.5 करोड़

निवेशकों को लैटर ऑफ अलॉटमेंट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉन्क्लेव के दौरान पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 7 भूमियों के लिए 6 निवेशकों को लैटर ऑफ अलॉटमेंट (LOA) प्रदान किए। प्रदेश में इससे सीधे तौर पर 60 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के असंख्य अवसर पैदा होंगे। इन भूमियों पर होटल, रिसॉर्ट और ईको टूरिज्म यूनिट आदि का निर्माण किया जाएगा। श्री अरूण तिवारी को 40 कक्षों के साथ ईको टूरिज्म एक्टिविटी के लिये गांधी सागर मंदसौर और हेमाबर्डी धार में, श्री यश जैन को 20 कक्षों का रिसॉर्ट बनाने रहीपुरा बुराहनपुर में, श्रीमती स्मृति मुकुल थोराट, मेसर्स श्री साईं वेयर हाउस एण्ड एग्रो सर्विस को 20 कक्षों का रिसॉर्ट बनाने बिजाना शाजापुर में, श्री अमित उपाध्याय को 25 कक्षों का होटल/ रिसॉर्ट बनाने के लिये कागपुर विदिशा में, श्री संजय पाव को 22 कक्षों के साथ ईको टूरिज्म एक्टिविटीज के लिये गांधी सागर मंदसौर में और श्री विकास नेमा/प्रवीण नायक मेसर्स ए.एन. एसोसिएट्स को 30 कक्षों का रिसॉर्ट बनाने के लिए लैटर ऑफ अलॉटमेंट प्रदान किया गया।