ऑपरेशन स्विफ्ट 48 :48 घंटे में शराब कारोबारी के मुनीम से हुई लुट को किया ट्रेस...

ग्वालियर।ग्वालियर में पुलिस ने ऑपरेशन स्विफ्ट 48 के तहत शराब व्यवसायी के मुनीम के साथ हुई सनसनीखेज 29.50 लाख रूपये की लूट का खुलासा 48 घंटे में कर लूट में शामिल आरोपियो को गिरफ्तार किया।पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल व टोयोटा ग्लैंजा कार तथा लूटे गई रकम में से 20 लाख रूपये से अधिक की रकम को भी जप्त किया गया है।पुलिस ने षड्यंत्र में शामिल एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया।

6 अगस्त को दिन दहाड़े शराब कारेबारी लक्ष्मण शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह के साथ  29 लाख 50 हजार रूपये के लूट की घटना को चुनौती के रूप में लेकर पुलिस ने अलग अलग टीमों का गठन कर एक विशेष ऑपरेशन स्विफ्ट 48 संचालित किया और 48 घण्टे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का लक्ष्य सभी टीमों को दिये गये।विशेष अभियान में सम्मिलित टीमों के द्वारा तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर बहोड़ापुर से मुरैना, बहोडापुर से मालनपुर, बहोडापुर से झांसी और ग्वालियर शहर के लगभग 300 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों के डाटा का एनालिसिस किया गया, सीसीटीव्ही के डेटा में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल का नम्बर एमपी-06-एमडब्ल्यू.-6583 की जानकारी मिली।सीसीटीव्ही सर्विलेंस के आधार पर यह जानकारी मिली कि घटना में जो तीन व्यक्ति मोटरसाइकल से घटनास्थल पर देखे गये थे वे आरोपी मोटरसाइकल से मुरैना की तरफ जाने वाली बस में फरार हुए हैं। पुलिस द्वारा तत्काल नाकाबंदी की गई, टेकरी के आसपास उनकी गतिविधियां संज्ञान में आई पुलिस की टीमों द्वारा रातभर उनकी घेराबंदी की गई। सीसीटीव्ही फुटेज से प्राप्त संदिग्धों का फोटो पुलिस द्वारा आसपास के जिलों में तथा मुखबिरों को प्रसारित करने पर स्पष्ट हुआ कि घटनास्थल पर जो व्यक्ति मोटरसाइकल चला रहा था वह व्यक्ति दीपक कुशवाह नि0 ग्राम करूआ थाना नूराबाद जिला मुरैना तथा बीच में बैठा व्यक्ति विकास गुर्जर उर्फ विकास विधूडी ग्राम करूआ थाना नूराबाद क्षेत्र का रहने वाला था तथा पीछे बैठा व्यक्ति विजय कंषाना उर्फ पपला ग्राम करूआ थाना नूराबाद एवं टेकरी पर मौजूद टोयोटा ग्लैंजा कार से आरोपियों को भगाकर ले जाने वाले की राहुल गुर्जर के रूप में शिनाख्त की गई।इसके बाद आरोपीगणों को पकड़ने के लिए दबिस दी जिसमें आरोपी दीपक कुशवाह, विजय गुर्जर(कंषाना) उर्फ पपला एवं राहुल घुरैया को टोयोटा ग्लैंजा कार सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों द्वारा लूट के पैसे का आपस में बंटवारा होना बताया और अपने-अपने हिस्से की राशि अपने निवास स्थान ग्राम करूआ से बरामद कराई गई। जांच में पुलिस ने पाया कि शराब व्यवसायी के घर के पास रहने वाला शिवम कुशवाह युवक जिसने शराब की दुकान पर पहले काम किया था, और संदिग्ध अचारण के कारण नौकरी से हटाया गया था, वह भी इस घटना में प्रमुख षडयंत्रकारी के रूप में शामिल है उसे भी हिरासत में लिया।पकड़े गये आरोपियों से अभी तक 20,35,500/- रूपये जप्त हुए है वहीं घटना में प्रयुक्त जप्त वाहन एक मोटरसाइकिल और एक टोयोटा ग्लैंजा सफेद रंग की कार को भी जप्त कर लिया गया है।इस विशेष अभियान अपरेशन शिफ्ट 48 के तहत पुलिस ने मात्र 48 घंटे में अपनी कारवाही पूर्ण कर ली।

🔴 ** 

ग्वालियर। दिनांक 08.08.2025 - घटना अत्यंत ही गंभीर एवं सनसनीखेज थी, जिसकी मॉनिटरिंग लगातार माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय म0प्र0 एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा की जा रही थी। इस घटना को चुनौती के रूप में लेकर शीघ्र अति शीघ्र खुलासा किये जाने के निर्देश थे। अतः पुलिस टीमों का गठन कर एक विशेष ऑपरेशन स्विफ्ट 48 संचालित किया गया और 48 घण्टे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का लक्ष्य सभी टीमों को दिये गये।

*घटना का संक्षिप्त विवरण* :- थाना बहोड़ापुर के कोटेश्वर-चंदननगर रोड क्षेत्र में दिनांक 06 अगस्त 2025 को शराब कारेबारी लक्ष्मण शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह के साथ बैंक में 29 लाख 50 हजार रूपये जमा कराने जाते समय हुई लूट की रिपोर्ट पर थाना बहोडापुर में तीन अज्ञात बाइक सवार आरोपियों के विरूद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए घटना स्थल का निरीक्षण श्री अरविन्द सक्सेना पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन एवं श्री अमित सांघी, उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज द्वारा भी किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह के द्वारा घटना की सुरागरसी हेतु लगभग आधा दर्जन पुलिस टीमों का गठन किया गया।

*गठित पुलिस टीमें* :- गठित पुलिस टीमों का नेतृत्व अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी द्वारा किया जा रहा था, इन टीमों को अलग-अलग दायित्व दिये गये, सीएसपी नागेंद्र सिकरवार, कृष्णपाल सिंह, मनीष यादव, शेखर दुबे, थाना प्रभारी निरी. जितेंद्र तोमर, निरी. डॉ. संतोष यादव, निरी. अमित शर्मा, निरी. मिर्जा आसिफ बेग, उप निरी. महावीर सिंह, उप निरी. देवेन्द्र लोधी, उप निरी. शिवम राजावत, उप निरी. मनोज परमार, उप निरी. रमाकांत उपाध्याय, उनि रजनी रघुवंशी, उनि विश्वीर जाट एवं समस्त टीम इस विशेष अभियान में जुड़ी थी।

*पुलिस टीमों द्वारा की गई कार्यवाही* :- विशेष अभियान में सम्मिलित टीमों के द्वारा तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर बहोड़ापुर से मुरैना, बहोडापुर से मालनपुर, बहोडापुर से झांसी और ग्वालियर शहर के हजारों की संख्या में लगभग 300 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों के डाटा का एनालिसिस किया गया, सीसीटीव्ही के डेटा में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल का नम्बर एमपी-06-एमडब्ल्यू.-6583 की जानकारी मिली। शहर के सभी थाना क्षेत्रों में लगाई गई सर्चिंग अभियान में पता लगा कि उक्त मोटर साइकिल जलालपुर पेट्रोल पम्प पर खड़ी है, पुलिस द्वारा उक्त मोटर साइकिल को कब्जे में लिया गया, नम्बर प्लेट क्रमांक एमपी06-एमडब्लू-6583 की जांच की गई तो पता चला कि उक्त मोटर साइकिल  की नम्बर प्लेट किसी अन्य वाहन की पाई गई है, जो संदिग्ध होने से तस्दीक की जा रही है।

*आरोपियों की शिनाख्त* :- सीसीटीव्ही सर्विलेंस के आधार पर यह जानकारी मिली कि घटना में जो तीन व्यक्ति मोटरसाइकल से घटनास्थल पर देखे गये थे वे आरोपी मोटरसाइकल से मुरैना की तरफ जाने वाली बस में फरार हुए हैं। पुलिस द्वारा तत्काल नाकाबंदी की गई, टेकरी के आसपास उनकी गतिविधियां संज्ञान में आई पुलिस की टीमों द्वारा रातभर उनकी घेराबंदी की गई। सीसीटीव्ही फुटेज से प्राप्त संदिग्धों का फोटो पुलिस द्वारा आसपास के जिलों में तथा मुखबिरों को प्रसारित करने पर स्पष्ट हुआ कि घटनास्थल पर जो व्यक्ति मोटरसाइकल चला रहा था वह व्यक्ति दीपक कुशवाह नि0 ग्राम करूआ थाना नूराबाद जिला मुरैना तथा बीच में बैठा व्यक्ति विकास गुर्जर उर्फ विकास विधूडी ग्राम करूआ थाना नूराबाद क्षेत्र का रहने वाला था तथा पीछे बैठा व्यक्ति विजय कंषाना उर्फ पपला ग्राम करूआ थाना नूराबाद एवं टेकरी पर मौजूद टोयोटा ग्लैंजा कार से आरोपियों को भगाकर ले जाने वाले की राहुल गुर्जर के रूप में शिनाख्त की गई।

पुलिस द्वारा शराब व्यवसायी के यहां अलग-अलग समय में कार्य करने वाले कर्मचारियों के बारे में सघन जॉच कराई गई तब जानकारी मिली कि शराब व्यवसायी के घर के पास रहने वाला शिवम कुशवाह युवक जिसने शराब की दुकान पर पहले काम किया था, और संदिग्ध अचारण के कारण नौकरी से हटाया गया था, वह भी इस घटना में प्रमुख षडयंत्रकारी के रूप में शामिल है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त लूट की घटना का षड्यंत्र करने व आरोपीगणों के नाम, छिपने के संभावित स्थानों की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस द्वारा उक्त सूचना पर से टीमों को रवाना करके घटना में शामिल आरोपीगणों को पकड़ने के लिए दबिस दी जिसमें आरोपी दीपक कुशवाह, विजय गुर्जर(कंषाना) उर्फ पपला एवं राहुल घुरैया को टोयोटा ग्लैंजा कार सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों द्वारा लूट के पैसे का आपस में बंटवारा होना बताया और अपने-अपने हिस्से की राशि अपने निवास स्थान ग्राम करूआ से बरामद कराई गई। उक्त लूट की घटना में शामिल अन्य आरोपीगणों की गिरफ्तार होना शेष है।  

 आरोपीगण :- 
1. शिवम कुशवाह पुत्र उम्मेद सिंह नि0 चंदन नगर थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर
2. दीपक कुशवाह पुत्र भारत कुशवाह नि0 ग्राम करूआ थाना नूराबाद जिला मुरैना (पूर्व से कोतवाली मुरैना में एक अपराध)
3. विजय गुर्जर (कंषाना) उर्फ पपला पुत्र रामनरेश गुर्जर निवासी ग्राम करूआ थाना नूराबाद जिला मुरैना (पूर्व से दो अपराध थाना नूराबाद एवं कोतवाली जिला मुरैना)
4. राहुल घुरैया पुत्र सुरेन्द्र उर्फ गप्पू निवासी लोहागढ़ थाना नूराबाद जिला मुरैना (पूर्व से चार अपराध कोतवाली जिला मुरैना)।