आष्टा के पास दो बस टकराई, चार्टर पलटी, 8 घायल

सीहोर।सीहोर में भोपाल-इंदौर हाईवे पर आष्टा के पास सवारियों को उतर रही बस से चार्टर बस टकराई।टक्कर के बाद चार्टर्ड बस पलट गई।जिससे आठ यात्री घायल हो गए।हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया।

  रविवार की सुबह इंदौर से भोपाल जा रही चौहान बस MP 41 P 161 भोपाल-इंदौर हाईवे पर आष्टा के पास अरनिया गाजी जोड़ पर सवारियां उतार रही थी, तभी नाथद्वारा से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस MP09 AM 6115 के ब्रेक फेल होने के कारण पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चार्टर्ड बस पलट गई। स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने घायलों को आष्टा के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया।इस दौरान एक व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि 6-7 अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही आष्टा और जावर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद हाईवे पर  दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।