ग्वालियर।महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती सीमा शर्मा के प्रयासों से ग्वालियर जिले में चलाए खुशहाल लाडो प्रोजेक्ट के तहत 25 आंगनबाड़ी क्षेत्रों का औसत शिशु लिंगानुपात 735 से बढ़कर 908 हो गया है। प्रोजेक्ट के तहत यह उल्लेखनीय कार्य हुआ है।वर्ष 2022 से 2025 तक अभियान चलाकर विभिन्न गतिविधियों और जन जागरूकता के परिणाम स्वरूप सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए हैं।
लाडो प्रोजेक्ट के तहत 800 से कम लिंगानुपात वाले परियोजना शहर-1 ग्वालियर के वार्ड क्र.-1 से 13 तक की 25 आंगनबाड़ी क्षेत्रों में लिंगानुपात को बढ़ाने के लिये विशेष कार्य लाडो अभियान के तहत किए गए हैं। के तहत चयनित क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्ध हासिल की है। लाडो प्रोजेक्ट के तहत शिशु लिंगानुपात वृद्धि हेतु विभिन्न गतिविधियां लगातार संचालित की गई हैं, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्लॉक टास्क फोर्स, जिला टास्क फोर्स की नियमित बैठकें आयोजित की गईं। चिन्हित 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सेक्टर पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण, संगोष्ठियां, नाट्य संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया गया है। अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर निरंतर जागरूकता के कार्य किए गए हैं। लाडो प्रोजेक्ट के तहत किए गए कार्यों और प्रयासों से ही शिशु लिंगानुपात में 735 से बढ़कर तीन साल में 908 हो गया है। लाडो अभियान के तहत शिशु लिंगानुपात बढ़ाने के सार्थक प्रयास निंरतर किए जा रहे हैं।