सैय्यद की पोस्ट से पुणे के यवत में तनाव,कई गाड़ियों में आग,पथराव,पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पूना।पुणे के दौंड में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद दो गुटों की भीड़ ने सड़कों पर कई गाड़ियों को आग लगा दी गई।धार्मिंक स्थल पर पथराव हुआ।बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
शुक्रवार को पुणे से 80 किमी दूर दौंड के यवत गांव में सैयद नामक युवक ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट कर दी।उसके बाद यवत में तनाव बढ़ गया है।पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शनकारी यवत के सहकार नगर में युवक के घर पहुंचे और तोड़फोड़ की। वहा दोनो पक्षों आमने सामने हो गए और टकराव हो गया ।स्थिति को देखते हुए यवत का साप्ताहिक बाजार बंद कर दिया गया है।प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच में भी झड़प हुई। पुलिस ने हालात को काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।बढ़ता मामला देखकर पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक सैय्यद को हिरासत में ले लिया है।बिगड़ते हालांकि देखते हुए यवत के कई इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।