सेना अफसर ने स्पाइस जेट के कर्मचारियों को पीटा,एक्स्ट्रा लगेज को लेकर विवाद,अफसर पर एफआईआर,अब वीडियो सामने आया

श्रीनगर।श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज को लेकर विवाद के बाद सेना के एक अधिकारी ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की।इस मारपीट में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा टूट गया वही नाक से खून निकलने लगा। एक अन्य कर्मचारी बेहोश हो गया।घटना 26 जुलाई की है।जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई को स्पाइसजेट फ्लाइट SG-386 श्रीनगर से दिल्ली जा रही थी।इस दौरान बोर्डिंग गेट पर एक पैसेंजर, जो सेना का अधिकारी बताया जा रहा है। अधिकारी दो केबिन बैगेज ले जा रहा था, जिनका कुल वजन 16 किलो था। यह 7 किलो की सीमा से दोगुना था। स्पाइसजेट के स्टॉफ ने पैसेंजर को बताया कि आपका लगेज तय मानकों से ज्यादा है। इसलिए आपको अतिरिक्त पेमेंट करना होगा।तब अधिकारी ने एक्स्ट्रा पैसे देने से मना कर बोर्डिंग प्रोसेस पूरी किए बिना ही जबर्दस्ती एयरोब्रिज में घुस गया।जब स्टाफ ने रोक तो उसने चार स्टॉफ हमला कर दिया। उसने  बगल में रखे एक स्टैंड से कर्मचारी पर हमला कर दिया। लात-घूंसे भी मारे।अफसर की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल  में तैनात है।इस मामले में सेना के अफसर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया गया है। वहीं सेना ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।