ताज महल को देखने से रोका,युवक का आरोप बैग पर श्रीराम लिखा था इसलिए रोका,सीआईएसएफ ने दी सफाई,बैग में रखा सामान प्रतिबंधित था
आगरा।उत्तर प्रदेश के आगरा से एक पर्यटक को ताजमहल में प्रवेश को लेकर विवाद का मामल सामने आया है। पर्यटक का आरोप है कि मेरे भगवा वस्त्र और बैग पर मेरे प्रभु श्रीराम का नाम देखकर हमें रोका गया। पर्यटक ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जो अब वायरल हो गया है।इस मामले में सीआईएसएफ ने सफाई दी है।बैग में रखा सामान ताजमहल में प्रतिबंधित था।
कानपुर निवासी आशीष टिकट लेने के बाद ताजमहल देखने पहुंचे थे।जैसे ही वह प्रवेश द्वार पर पहुंचे, उन्होंने अपना बैग स्कैनिंग मशीन पर रखा। आरोप है कि तभी सीआईएसएफ जवानों ने उन्हें रोक दिया और कहा कि बैग के साथ अंदर नहीं जा सकते। आशीष का कहना है कि उनके बैग पर 'जय श्रीराम' लिखा होने के चलते उन्हें एंट्री नहीं दी गई। उन्हें बैग जमा कराने को कहा गया।नाराज आशीष ने सोशल मीडिया X पर वीडियो पोस्ट कर विरोध दर्ज किया।
कानपुर निवासी आशीष टिकट लेने के बाद ताजमहल देखने पहुंचे थे।जैसे ही वह प्रवेश द्वार पर पहुंचे, उन्होंने अपना बैग स्कैनिंग मशीन पर रखा। आरोप है कि तभी सीआईएसएफ जवानों ने उन्हें रोक दिया और कहा कि बैग के साथ अंदर नहीं जा सकते। आशीष का कहना है कि उनके बैग पर 'जय श्रीराम' लिखा होने के चलते उन्हें एंट्री नहीं दी गई। उन्हें बैग जमा कराने को कहा गया।नाराज आशीष ने सोशल मीडिया X पर वीडियो पोस्ट कर विरोध दर्ज किया।
ताजमहल में पर्यटक को घुसने से रोकने के मामले में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ की सफाई आई है। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट वैभव दुबे ने बताया कि स्कैनिंग के दौरान पर्यटक के बैग से सुपारी, तंबाकू और सुपारी कटर मिला था। यह स्मारक परिसर में प्रतिबंधित सामान है। इसी वजह से पर्यटक को रोका गया।सीनियर कमांडेंट ने कहा कि पर्यटक से कहा गया था कि या तो प्रतिबंधित सामान बाहर रख दें या फिर बैग को क्लॉक रूम में जमा कर दें। लेकिन पर्यटक ने ऐसा करने के बजाय वीडियो बनाकर सुरक्षा जांच को धार्मिक मुद्दे से जोड़ने का प्रयास किया।
देखिए क्या बोला पर्यटक ने
https://youtube.com/shorts/TCttUWxSzRY?feature=share