सराफा में अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

ग्वालियर।ग्वालियर के थाना कोतवाली ने सराफा बाजार में वारदात करने की नियत से घूम रहे एक बदमाश को अवैध हथियार  पकड़ा।आरोपी से 32 बोर की एक देशी पिस्टल व एक 32 बोर का जिंदा राउण्ड जप्त किया।

थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सराफा बाजार में जेना ज्वेलर्स के पास एक संदिग्ध को घेराबंदी कर के पकडा। पकड़े गये संदिग्ध ने अपना नाम अश्वनी सोनी पुत्र दिनेश सोनी उम्र 23 साल निवासी आपागंज धोबियां का मोहल्ला थाना माधोगंज ग्वालियर का होना बताया। अश्वनी की तलाशी ली तो उसके पास एक 32 बोर की देशी पिस्टल मिली, जिसे खोलकर चेक करने पर उसमें एक 32 बोर का राउण्ड लगा हुआ मिला, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी से पूछताछ की जा रही है।