बकरी चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार,एक फरार

ग्वालियर। ग्वालियर के थाना डबरा देहात पुलिस ने बकरियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को चोरी की बकरियों सहित  गिरफ्तार किया।आरोपियों से चोरी की बकरियां व घटना में प्रयुक्त ईको कार को जप्त किया।
आरोपीगण आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पूर्व से चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी, जुआ जैसे कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।
      थाना डबरा देहात की पुलिस टीम ने गांव सिमरिया ताल में कुन्दन सिंह बघेल के यहां से हुई चोरी हुई 16 बकरिया के प्रकरण में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज में कुछ लोग सफेद रंग की ईको गाड़ी से ग्वालियर की तरफ जाते हुए देखा। पुलिस टीम द्वारा फुटेज में दिख रहे संदिग्धों को चिहिन्त कर  उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। मुखबिर सूचना पर से पुलिस टीम ने उक्त प्रकरण में वांछित तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्धों से नाम व पता पूछने पर पहले ने अपना नाम ऋषिकेश पुत्र स्व. अर्जन सिंह जाटव उम्र 31 साल निवासी महेशपुरा गली नंबर 1 मुरार जिला ग्वालियर, दूसरे ने संतोष बाल्मिकी पुत्र प्रकाश बाल्मिकी उम्र 32 साल निवासी महेशपुरा गली नंबर 1 मुरार जिला ग्वालियर तथा तीसरे ने कैलाश परिहार पुत्र अमर सिंह परिहार उम्र 55 साल निवासी रमजीपुर थाना बेलगढा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये तीनों संदिग्धों से चोरी के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा पकड़े गये आरोपियों में से बेलगढा निवासी आरोपी कैलाश परिहार द्वारा डबरा में रहकर घटनास्थल की रैकी कर अपने साथियों से बकरियां चोरी करवाना बताया गया। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से चोरी की बकरियां व घटना में प्रयुक्त ईको कार क्रमांक एमपी-07-एडी-1207 को जप्त किया गया। आरोपियों से उनके चौथे फरार साथी व ग्वालियर जिले में अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपीगण आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पूर्व से चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी, जुआ जैसे कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं। 

आपराधिक रिकॉर्डः-
1. आरोपी ऋषिकेश जाटव पर पूर्व से थाना मुरार व थाटीपुर में कुल 07 अपराध पंजीबद्ध हैं।
2. आरोपी कैलाश परिहार पर पूर्व से थाना बेलगढ़ा व डबरा में कुल 05 अपराध पंजीबद्ध हैं।
3. आरोपी संतोष बाल्मिकी पर पूर्व से थाना मुरार व विश्वविद्यालय में कुल 02 अपराध पंजीबद्ध हैं।
4. चौथे फरार आरोपी राजवीर के खिलाफ पूर्व से थाना महाराजपुरा, घाटीगांव, पिछोर, गिजोर्रा, चीनौर, डबरा तथा जिला भिंड के दो थानों में कुल 10 अपराध पंजीबद्ध हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-फरियादी कुन्दन सिंह बघेल निवासी सिमरिया ने थाना डबरा देहात में रिपोर्ट लेख कराई कि  16 – 17 अगस्त की दरमियानी रात्रि को वह अपने गांव सिमरिया ताल के मैन रोड पर बने अपने गौडा में सो रहा था, जिसमें मेरी बकरियां बंधी थी रात में 1.30 बजे मैं सोकर उठा तो मेरी 16 बकरियां गौडा में नही थी। कोई अज्ञात चोर मेरी बकरियों को चोरी करके ले गये हैं। फऱयिदी की रिपोर्ट पर से थाना डबरा देहात में अज्ञात के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।