फिल्मी स्टाइल में फंसाकर ठेकेदार को ब्लैक मेल की कोशिश की फिर की लूटपाट, मामला दर्ज

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ठेकेदार को उसके ही दोस्त ने फिल्मी स्टाइल में फंसाकर एक युवती से मुलाकात कराने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे फंसाकर लूटपाट की और ब्लैकमेल किया गया।इस मामले में पुलिस ने 3 युवती सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

महाराजपुरा शताब्दीपुरम ब्लॉक में रहने वाले विवेक शर्मा ने गोला का मंदिर पुलिस से शिकायत की है कि आदित्यपुरम निवासी सोनू गुर्जर से उनकी मुलाकात 6-7 महीने पहले हुई थी।फिर दोस्ती हो गई।2 अगस्त की रात करीब 8 बजे जब वह सिंधिया स्टेच्यू की तरफ अपनी स्कार्पियों कार क्रमांक MP07-ZX-9142 से जा रहा था। तभी सोनू गुर्जर ने फोन किया और कहा कि मेरे पहचान की एक युवती इन्द्रप्रस्थ गार्डन के पास खड़ी है, तुम उसे गाड़ी से लाकर मेरे पास छोड़ दोगे। दरअसल, मैं अभी किसी अर्जेंट काम में व्यस्त हूं। विवेक ने सोनू की बात मान ली। वह इन्द्रप्रस्थ गार्डन के पास पहुंचा, तो एक युवती आकर उसकी कार में बैठ गई और पूछा कि सोनू गुर्जर ने भेजा है, तो विवेक ने हां कह दिया।फिर युवती ने विवेक से कहा कि गोवर्धन कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास मेरी दीदी खड़ी हैं, उनसे मिलकर चलते हैं। विवेक आगे बढ़े तो पेट्रोल पंप से पहले दो युवतियां खड़ी दिखीं। कार रुकी तो दोनों युवतियां और साथ में दो युवक कार में सवार हो गए। बैठते ही सभी ने विवेक पर आरोप लगाया कि तुमने पहले से बैठी युवती के साथ रेप किया है। यदि बात नहीं मानी तो रेप में फंसा देंगे। युवक-युवतियों ने विवेक को कार से नहीं उतरने दिया। वे उसे नेकर हाईवे स्थित मानसी ढाबा पहुंचे। जहा सोनू गुर्जर पहले से खड़ा था। सभी ने केस से बचने के लिए 5 लाख मांगे। आरोपियों ने पैसे मंगाने मोबाइल दिया तो विवेक ने एक अन्य दोस्त रंजीत गुर्जर को फोन कर हाईवे पर बुलाया। फिर आरोपियों ने फोन छीन लिया। विवेक ने जेब में रखे 60 हजार रुपए, मोबाइल दे दिया, तो आरोपियों ने गाड़ी की चाबी भी ले ली। ठेकेदार ने किसी तरह अपने परिजन व दोस्तों को हाईवे पर बुलाया और अपनी कार की दूसरी चाबी मंगाकर वापस घर आया और बदनामी के डर चुप रहा।लेकिन रविवार को गोला का मंदिर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।पुलिस ने ठेकेदार विवेक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है