ब्लैकमेलिंग से परेशान शराब कारोबार से जुड़े पब के मालिक आत्महत्या की

इंदौर।इंदोर में शराब ठेकेदार और पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होने का सुसाइट नोट लिखा और जहर खाकर जान दे दी।देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन भूपेंद्र को अस्पताल लेगे थे।जहा इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

    अन्नपूर्णा थाना इलाका निवासी शराब कारोबार से जुड़े शोशा पब के मालिक भूपेन्द्र रघुवंशी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने भूपेंद्र को निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया।इस मामले में प्रारंभिक जांच में पुलिस को दो पेज का सुसाइट नोट मिला है।इस सुसाइट नोट में भूपेन्द्र ने इति तिवारी नाम का जिक्र करते हुए लिखा कि कुछ समय बाद इति ब्लैकमेल करने लगी।सुसाइड नोट भूपेंद्र ने अपनी गेल फ्रेंड पर रेप केस लगवाने की धमकी देने और ब्लैकमेल करके 25 लाख रुपए ऐंठने की बात भी लिखी है।बताया जा रहा है कि दोनों दो साल से साथ थे।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।